गुरुग्राम, सितम्बर 5 -- ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के पहले चरण के निर्माण कार्य के लिए शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से भूमि पूजन के बाद मेट्रो का निर्माण शुरू कराया। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण तहत 15.2 किमी लाइन का निर्माण होगा। 14 स्टेशन बनाए जाएंगे। पहले चरण के निर्माण के तहत एक कंपनी को 1277 करोड़ का टेंडर आवंटित किया गया है। इसके तहत मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-नौ तक मेट्रो स्टेशन तैयार किए जाएंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम के मौके पर प्रदेश के मंत्री राव नरबीर, स्थानीय विधायक और गुरुग्राम के उपायुक्त, जीएमडीए और जीएमआरल के अधिकारी काफी संख्या में नेता और अफसर मौजूद रहे। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के पहले चरण ...