गुरुग्राम, सितम्बर 18 -- ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के निर्माण में आ रहे कच्चे और पक्के मकानों और दुकानों को तोड़ने की तैयारी की जा रही है। इस सिलसिले में बुधवार को हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत बैठक हुई। इसमें मेट्रो निर्माण में आ रही अड़चनों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने इस बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत की कि मेट्रो के निर्माण में कच्चे और पक्के 152 भवन और दुकान आ रहे हैं। इनमें से 14 मकान, दुकान और प्लॉट के नाम पर रजिस्ट्री है। 138 लोगों के पास रजिस्ट्री नहीं है। इनमें कुछ मकान और दुकान बने हैं। कुछ जमीन ऐसी है, जिस पर नगर निगम ने स्ट्रीट वेंडर को लाइसेंस जारी किए हुए हैं। इसके अलावा 52 लोकेशन पर मेट्रो निर्माण के लिए सरकारी जमीन की आवश्यकता है। निर्...