गुड़गांव, अगस्त 20 -- गुरुग्राम। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण का काम अगले महीने शुरू हो जाएगा। परियोजना को तेजी से पूरा करने के लिए गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने दूसरे चरण की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इसके तहत गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) से पांच स्थानों पर अंडरपास बनाने के लिए नक्शे मांगे हैं। इन अंडरपास के निर्माण को टेंडर दस्तावेज का हिस्सा बनाया जाएगा। इस साल के अंत तक दूसरे चरण के टेंडर आमंत्रित करने की उम्मीद है। हरियाणा सरकार ने छह साल पहले ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत 29.5 किलोमीटर लंबा मेट्रो कॉरिडोर तैयार करने की डीपीआर बनाई थी। 5452 करोड़ रुपये की इस डीपीआर के तहत 27 स्टेशन का निर्माण होना है। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) की तरफ से तैयार की गई नई डीपीआर के तहत मेट्रो निर्माण में करी...