गुरुग्राम, अक्टूबर 7 -- ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत सेक्टर-31 में ट्रैफिक सिग्नल के पास पिलर निर्माण का काम शुरू हो गया है। पिछले एक महीने से सेक्टर-44 स्थित जीएमडीए कार्यालय के सामने पिलर की खुदाई करके मशीन की टेस्टिंग का काम चल रहा था। इस मशीन की मदद से आठ घंटे में एक पिलर की खुदाई हो सकती है। 28.5 किमी लंबी ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के तहत कुल 27 स्टेशन का निर्माण होगा। गत 5 सितंबर को ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन हुआ था। इसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शामिल हुए थे। उद्घाटन समारोह के बाद सूरत से पिलर की खुदाई को लेकर पहुंचीं मशीन की टेस्टिंग की जा रही थी। इसमें सफलता मिलने के बाद रविवार रात को इस मशीन को सेक्टर-31 में ट्रैफिक सिग्नल के पास डिवाइडर पर पहुंचाया गया। डिवाइडर के दोनों...