गुरुग्राम। दीपक आहूजा, सितम्बर 9 -- ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण के निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन के बाद गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने ट्रैफिक डायवर्जन की योजना तैयार की है। जेड चौक से लेकर आर्य समाज रोड को कन्हई मोड़ तक बंद किया जाएगा। इस बंद रोड का विकल्प जेड चौक से बाबा भीमराव अंबेडकर मार्ग, सेंट थॉमस मार्ग और भगवान महावीर मार्ग होगा। मौजूदा समय में गुरुग्राम-सोहना हाईवे स्थित सुभाष चौक या बख्तावर चौक से आ रहे वाहन चालक को यदि मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, सुशांत लोक एक व्यापार केंद्र या इफ्को चौक की तरफ जाना होता है तो वह आर्य समाज रोड से होता हुआ मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर तीन से यू टर्न लेकर फ्लाईओवर पर चढ़कर जेड चौक पहुंच जाता है और गंतव्य तक निकल जाता है। इफ्को चौक से यदि किसी को बख्तावर ...