गुरुग्राम, अक्टूबर 3 -- ओल्ड गुरुग्राम के सेक्टरों, कॉलोनियों समेत 80 इलाकों तक पर्याप्त पेयजल पहुंचाने की योजना गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से तैयार की गई है। इसके तहत बसई के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से लेकर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शंकर चौक तक पानी की नई पाइपलाइन डाली जाएगी। इस पर करीब 99 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसकी डीपीआर को मंजूरी मिल गई है। अगले सप्ताह तक टेंडर जारी किया जाएगा। जीएमडीए की गांव बसई में 100 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार करने की योजना है। इसके अलावा 200 एमएलडी क्षमता का स्टोरेज टैंक भी तैयार किया जाएगा। इसके ऊपर करीब 175 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इसके तहत अगले सप्ताह तक टेंडर आमंत्रित कर दिए जाएंगे। इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के बनने से ओल्ड गुरुग्राम की करीब 80 कॉ...