आरा, अक्टूबर 9 -- आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक ओल्ड कोर्स पार्ट वन परीक्षा के केंद्र में बदलाव किया है। आरा में बनाई गई केंद्र की सूची में परिवर्तन करते हुए भोजपुर जिले के सभी कॉलेजों का केंद्र पयहारी महाराज जी कॉलेज आरा को बनाया गया है। बता दें कि पूर्व में जगजीवन कॉलेज को केंद्र बनाया गया था। वहीं रोहतास, बक्सर और कैमूर जिलों में बनाये गये केंद्र में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने ओल्ड कोर्स के तहत पार्ट वन परीक्षा का प्रोग्राम जारी कर दिया है। यह परीक्षा आगामी 11 से 18 अक्टूबर तक होगी। ऑनर्स विषय की परीक्षा 11 और 13 अक्टूबर तक और सहायक और जनरल पाठ्यक्रम की परीक्षा 13 से 18 अक्टूबर तक होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...