गढ़वा, अक्टूबर 10 -- खूंटी, संवाददाता। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ओल्ड एज होम, पिपराटोली खूंटी में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित बुजुर्गों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और जीवन में सकारात्मक सोच बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने अपने संबोधन में कहा कि जहां भी रहें, एक परिवार की तरह रहें। जरूरी नहीं कि केवल अपना घर ही अपना हो, बल्कि अपने व्यवहार और विचारों से आसपास के माहौल को भी अपनापन दें। जीवन की छोटी-छोटी खुशियों में आनंद ढूंढना और प्रेमभाव बनाए रखना ही मानसिक स्वास्थ्य का मूल है। इससे ही हम मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता मदन मोहन राम, सहयोग विलेज ओल्ड एज होम के सुपरिंटेंडेंट अश्विनी कुमार, डालसा पीएलवी नेली कोनगाड़ी,...