गुमला, सितम्बर 11 -- घाघरा प्रतिनिधि। नवयुवक संघ के तत्वावधान में संरागो नवाटोली में आयोजित तीन दिनी फुटबॉल टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हुआ। खिताबी मुकाबले में ओल्ड इज गोल्ड क्लब ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए एसटी ब्रदर्स लोहरदगा को 1-0 से हराकर चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली।समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी रविंद्र भगत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत कराई। अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं से खेल भावना और अनुशासन का पालन करते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती प्रदान करता है, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का भी संदेश देता है। मौके पर विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों क...