भोपाल, जनवरी 28 -- मध्यप्रदेश का मौसम अचानक बदल गया है। तेज हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि ने प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड बढ़ा दी है। हालात को देखते कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी की गई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक राज्य में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।शाम तक होती रही बारिश उत्तरी मध्यप्रदेश में बदले मौसम के असर से ग्वालियर-चंबल अंचल में मंगलवार को रिमझिम बारिश दर्ज की गई। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जो दोपहर बाद पहले बूंदाबांदी और फिर रिमझिम बारिश में बदल गए। दोपहर करीब 12.30 बजे शुरू हुई बारिश शाम 6.30 बजे तक जारी रही। मौसम विभाग के अनुसार शाम 5 बजे तक 4.2 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी थी।6 डिग्री लुढ़का पारा, दिन में भी छूट रही कंपकंपी पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का सीधा असर मध्यप्रदेश में दिख रहा है। बीते 48 घंटों ...