सिमडेगा, फरवरी 21 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले के कई क्षेत्रों में गुरुवार की सुबह तेज हवा के साथ मुसलाधार बारिश हुई। इस दौरान ओले भी गिरे। ओले के साथ हुई मुसलाधार बारिश से कई फसलों को नुकसान हुआ है। हवा और ओले से जहां आम के मंजर झड़ कर जमीन में गिर गई। वहीं महुआ, टमाटर एवं खेतों में पक कर तैयार गेहुं की फसल को भी नुकसान हुआ है। ठेठईटांगर संवाददाता के अनुसार बारिश से महुआ की फसल को नुकसान पहुंचा है। बारिश के कारण गुरुवार को महुआ के पेड़ों से महुआ नहीं के बराबर गिरे। बताया गया कि जिले के 52309 हेक्‍टेयर में रबी फसल की खेती की गई है। इनमें से 2746 हेक्‍टेयर में लतर वाले सब्‍जी भी लगाए गए हैं। बारिश से लतर वाले सब्‍जी को ही ज्‍यादा नुकसान होने का अनुमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...