रांची, जुलाई 21 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। इस्लामिक फिक्ह अकादमी की ओर से शरियत के मसाइल व समाधान को लेकर रांची के एक होटल में सोमवार को कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालित सैफुल्लाह रहमान ने ओलेमाओं को संबोधित करते हुए जमशेदपुर में होने वाले 34वें सेमिनार की जानकारी दी। बताया कि सेमिनार में नेत्रदान, मेडिकल, ऑनलाइन शिक्षा और माइक्रोफाइनांस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने वर्तमान समय में शरीयत के मसायल और ओलेमाओं की जिम्मेदारियों को बताया। कहा कि ओलेमाओं की नजर हर तरह के मसायल पर रहे और उसका समाधान भी करें। कार्यक्रम में हजरत मौलाना मुफ्ती नजर तौहीद, हजरत मौलाना नसीम अनवर नदवी, हजरत मौलाना मुफ्ती सलमान कासमी, हजरत मौलाना साबिर मोहनपुरी, हजरत कारी सोहैब अहमद, हजरत मौलाना मुफ्ती तलहा नदवी, रियाज...