हरिद्वार, फरवरी 17 -- ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय के बच्चों द्वारा विज्ञान, कला प्रदर्शनी, सांस्कृतिक एवं मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर किरण जैसल एवं ग्रीन मैन विजयपाल बघेल ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम में ओलिविया के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्वचालित मॉडल द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रमुख आकर्षण रहे चार धाम झांकी, राम मंदिर एवं भारत के विभिन्न अन्न उत्पादक क्षेत्र जो कि भारत नक्शे द्वारा दर्शाए गए आदि ने दर्शकों का मन मोह लिया। चन्द्रयान प्रदर्शनी विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण केन्द्र रहा। मेयर किरण जैसल ने कहा कि विद्यार्थियों ने मॉडल का प्रदर्शन करने में आधुनिक तकनीकियों से नव राष्ट्रनिर्माण का संदेश दिया। इस मौके पर जगदीश लाल पाहवा, भाजपा नेता प...