जमशेदपुर, अक्टूबर 12 -- जमशेदपुर, वरीय संवाददाता। उलीडीह के रामनगर शंकोसाई रोड नंबर-1 में शनिवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। यह मामला उलीडीह ओपी द्वारा अग्रसारित वादी बसंत साव (35), निवासी रामनगर शंकोसाई रोड नंबर-1 के लिखित आवेदन पर आधारित है। बसंत साव ने आवेदन में बताया कि घटना के दिन शाम को विनोद साव, अमन कुमार, भनी कुमार (तीनों पिता विनोद साव, निवासी रामनगर, शंकोसाई रोड नंबर-1) तथा अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर उनपर हमला कर दिया। आरोप है कि सभी आरोपी लाठी-डंडे और चाकू जैसे हथियारों से लैस होकर आए और जान से मारने की नीयत से उनपर हमला किया। हमले में बसंत साव को गंभीर चोट आई। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल...