जामताड़ा, जून 26 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य कुश्ती संघ के निर्देशानुसार अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को डीएन हाई स्कूल परिसर में जामताड़ा जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में ओलंपिक विषय पर भाषण, चित्रांकन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के विभिन्न स्कूलों से लगभग 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मौके पर जिला खेल सामनव्य सुशील कुमार सिंह ने सभी विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जहां निबंध प्रतियोगिता में सुप्रिया मंडल ने प्रथम,जैस्मिन टुडू ने द्वितीय एवं जयकुमार भैया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रिंस मंडल ने प्रथम, शिक्षा सिद्धि ने द्वितीय, रुद्र प्रताप सिंह ने तृतीय, मोहित कुमार शर्मा ने चतुर्थ एवं साहिल मुर्मू ने ...