नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने रेसलिंग में वापसी का ऐलान किया है। करीब डेढ़ साल पहले उन्होंने रेसलिंग को अलविदा कह दिया था लेकिन अब अगले ओलिंपिक की तैयारी में कूद चुकी हैं। 31 साल की महिला पहलवान ने एक इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसका ऐलान किया। उन्होंने लिखा कि उनके अंदर की 'आग अभी बाकी है' और वह लॉस एंजिलिस 2028 ओलिंपिक के पोडियम पर खड़े होने के अपने सपने का पीछा करने के लिए तैयार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...