नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए साल के आखिर में एक अच्छी खबर है। दरअसल, रिवर मोबिलिटी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie पर शानदार ईयर-एंड ऑफर्स का ऐलान किया है। एथर 450X, टीवीएस आईक्यूब और ओला S1 प्रो को टक्कर देने वाला यह स्कूटर अब कुल मिलाकर 22,500 रुपये तक के फायदे के साथ उपलब्ध है। ये ऑफर्स 31 दिसंबर, 2025 तक वैलिड रहेंगे। कंपनी को उम्मीद है कि साल के आखिरी महीने में इन अट्रैक्टिव स्कीम्स के चलते बिक्री में अच्छा उछाल देखने को मिलेगा।क्या है कंपनी की प्लानिंग रिवर मोबिलिटी ने यह ऑफर खास तौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया है जो सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं। ईयर-एंड ऑफर्स में लो डाउन पेमेंट, कैशबैक और आसान EMI ऑप्शन शामिल हैं जिससे River Indie पहले से ज्यादा अफोर्डेब...