नई दिल्ली, जुलाई 22 -- ओला अपने लेटेस्ट Move OS 5 सभी के लिए रिलीज कर चुकी है। कस्टमर्स इस ओएस को इंटरनेट की मदद से अपडेट कर सकते हैं। इस नए ओएस में कंपनी ने कई कमाल के फीचर्स जोड़े हैं। इसमें सबसे शानदार फीचर DIY मोड है। जिसमें राइडर स्कूटर की स्पीड और टॉर्क को अपने हिसाब से मेंटेन कर सकते हैं। हालांकि, एक फीचर ऐसा भी है जो स्कूटर राइडर को थोड़ा रिस्क में डाल सकता है। कई लोग इस बारे में जानते नहीं है, क्योंकि इसे ऑन करने के बाद स्कूटर को संभलकर चलाना होगा। चलिए इसके बारे में जानते हैं। दरअसल, ओला के लेटेस्ट मूव OS 5 में साइड स्टैंड से जुड़ा भी एक अपडेट आया है, जिसके चलते स्कूटर का रिस्क थोड़ा बड़ गया है। कंपनी के इस नए अपडेट के बाद ओला स्कूटर को स्टैंड को उपर किए बिना भी चलाया जा सकता है। इतना ही नहीं, गाड़ी का स्टैंड लगे होने के बाद भी ...