नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में सबसे आगे चल रही ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (Production Linked Incentive-PLI) स्कीम के तहत करीब 400 करोड़ का क्लेम फाइल किया है। यह दावा FY25 में कंपनी की लगभग 3,000 करोड़ की बिक्री (Eligible Sales) के आधार पर किया गया है। यही वजह है कि ओला इलेक्ट्रिक मोबाइलिटी (OLA Electric Mobility Ltd.) का शेयर 15 सितंबर को हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ है। शेयर की कीमत वर्तमान में करीब 60.50 पर ट्रेड कर रही है, जो पिछले बंद भाव से लगभग 3% की बढ़त को दर्शाती है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 5 महीने से लगातार नंबर-1 बन रही ये कंपनी, अगस्त में 24000 लोगों ने इसके e2Wक्यों मिला ओला को ये बड़ा फायदा? PLI (Production Linked Incentive-PLI) स्कीम क...