नई दिल्ली, मार्च 24 -- देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड के बीच ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपनी Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज की डिलीवरी शुरू कर दी है। इसमें ओला S1 X, ओला S1 Pro और ओला S1 Pro Plus शामिल हैं, जिन्हें 31 जनवरी 2025 को लॉन्च किया गया था। हालांकि, लॉन्च के 10 दिनों के भीतर ही कंपनी ने S1 Pro वैरिएंट की कीमत में 15,000 की बढ़ोतरी कर दी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही मारुति की ये 3 अफॉर्डेबल कारक्या है नया? जेन 3 के खास फीचर्स जेनरेशन 3 (Gen 3) प्लेटफॉर्म अपने पिछले मॉडल्स के मुकाबले कई नए और दमदार अपडेट्स लेकर आया है। इसमें 20% ज्यादा पावर और बैटरी रेंज मिलती है। अब मिड-ड्राइव मोटर और चेन ड्राइव से बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है। डुअल-चैनल ABS और ब्रेक-...