नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- भारत की लीडिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने गुरुवार को अपने पहले नॉन-व्हीकल प्रोडक्ट 'Ola Shakti' का लॉन्च किया। यह कंपनी का रेजिडेंशियल बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) है, जो घरेलू बिजली भंडारण के क्षेत्र में ओला की एंट्री को दिखाता है। इस बीच, सप्ताह के चौथे दिन ओला इलेक्ट्रिक के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। ट्रेडिंग के दौरान शेयर में 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा और भाव 55 रुपये के पार 55.20 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि कंपनी के शेयर के 52 हफ्ते का हाई और लो क्रमश: 102.50 रुपये और 40 रुपये से नीचे है।क्या कहा सीईओ ने? कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि ओला देश में नवीकरणीय ऊर्जा को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए एक बड़े एनर्जी स्टोरेज नेटवर्क पर काम कर रही है, जिससे देश में उत्पन्न आधी ह...