नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- भारत की ईवी इंडस्ट्री में ओला ने एक बड़ा माइलस्टोन दर्ज किया है। जी हां, क्योंकि ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) देश की पहली टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बन गई है, जिसे अपनी इन-हाउस डेवलप की गई रेयर-अर्थ-फ्री फेराइट मोटर के लिए सरकार की आधिकारिक सर्टिफिकेशन मिली है। इस उपलब्धि के साथ ओला (Ola) ने न केवल विदेशी आयात पर निर्भरता घटाई है, बल्कि भारतीय तकनीक को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ओला, TVS, एथर, बजाज के लिए बजी 'खतरे की घंटी'! लॉन्च हुआ ये दमदार ई-स्कूटरओला की फेराइट मोटर की खासियत? ओला की यह फेराइट मोटर पूरी तरह से रेयर-अर्थ मैग्नेट्स (Rare Earth Magnets) के बिना बनी है। आम तौर पर ये मैग्नेट चीन जैसे देशों से आयात करने पड़ते हैं, जिससे ईवी मैन्युफैक्चरिं...