नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- भारत की ईवी इंडस्ट्री में ओला ने एक बड़ा माइलस्टोन दर्ज किया है। जी हां, क्योंकि ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) देश की पहली टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बन गई है, जिसे अपनी इन-हाउस डेवलप की गई रेयर-अर्थ-फ्री फेराइट मोटर के लिए सरकार की आधिकारिक सर्टिफिकेशन मिली है। इस उपलब्धि के साथ ओला (Ola) ने न केवल विदेशी आयात पर निर्भरता घटाई है, बल्कि भारतीय तकनीक को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ओला, TVS, एथर, बजाज के लिए बजी 'खतरे की घंटी'! लॉन्च हुआ ये दमदार ई-स्कूटरओला की फेराइट मोटर की खासियत? ओला की यह फेराइट मोटर पूरी तरह से रेयर-अर्थ मैग्नेट्स (Rare Earth Magnets) के बिना बनी है। आम तौर पर ये मैग्नेट चीन जैसे देशों से आयात करने पड़ते हैं, जिससे ईवी मैन्युफैक्चरिं...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.