गोरखपुर, मई 1 -- गोरखपुर। ओला गिरने से गोलघर में कई चार पहिया वाहनों के शीशे टूट गए। पार्क रोड के पास सिटी मॉल के सामने कार का शीशा टूटा। वहीं मंगलम टॉवर के बाहर खड़ी गाड़ियों का भी शीशा टूट गया। व्यापारी समीर राय ने बताया कि आंख से सामने ही छह कार के शीशे टूट गए। तेज रफ्तार गाड़ियों के वाहन के शीशे अधिक टूटे। काली मंदिर के पास चार पहिया वाहनों का पार्ट्स बिक्री करने वाले हरीश करमचंदानी ने बताया कि ओला गिरने से शीशा टूटी दस कारें वर्कशाप में आईं। एक शीशा बदलने में ग्राहकों का 3000 से 5000 रुपये खर्च हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...