नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- Ola Electric share price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में 26 दिसंबर को 5 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगी। कंपनी ने बताया कि सरकार ने पीएलआई-ऑटो योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025 के लिए क्लेम किए गए 366.78 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन भुगतान को मंजूरी दे दी है। कंपनी का शेयर 37.25 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया, जो लगातार दूसरे सत्र में बढ़त दर्शाता है।पीएलआई प्रोत्साहन की मंजूरी 25 दिसंबर (जब क्रिसमस के कारण बाजार बंद थे) को जारी एक एक्सचेंज फाइलिंग में, इस ईवी स्कूटर निर्माता कंपनी ने घोषणा की कि यह मंजूरी वित्तीय वर्ष 2025 के निर्धारित बिक्री मूल्य के लिए मांग प्रोत्साहन से संबंधित है। कंपनी ने गुरुवार को भारी उद्योग मंत्रालय से आईएफसीआई लिमिटेड के माध्यम से प्रोत्साहन राशि जारी करने का अनुमोदन पत्र प्राप्त किया। कं...