नई दिल्ली, अगस्त 28 -- भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है, वहीं, एथर एनर्जी (Ather Energy) ने पहली बार ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। दूसरी ओर बजाज ऑटो (Bajaj Auto) रेयर अर्थ मैग्नेट (Rare Earth Magnets) की किल्लत के कारण फिसलकर पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मेक-इन-इंडिया मारुति सुजुकी ई-विटारा को क्यों माना जा रहा मील का पत्थर?अगस्त सेल्स रैंकिंग (पहले 27 दिन) 1- TVS मोटर (TVS Motor) - 24.8% मार्केट शेयर (नंबर-1) 2- एथर एनर्जी (Ather Energy) - 17.9% शेयर (नंबर-2, Ola से आगे निकली) 3- ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) - 17.3% शेयर (नंबर-3 पर खिसकी) 4- ही...