नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- Ola Electric share price: अगर ओला इलेक्ट्रिक के शेयर पर दांव लगाने वाले निवेशक हैं तो ये खबर आपको जानना जरूरी है। दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और एमडी भाविश अग्रवाल ने शेयर गिरवी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। भाविश अग्रवाल ने सितंबर तिमाही में कंपनी में अपनी गिरवी रखी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 8.09% से 10.11% कर दिया है। इसका मतलब है कि उन्होंने अपनी लगभग एक चौथाई हिस्सेदारी को एक अज्ञात समूह कंपनी को फंड करने के लिए गिरवी रख दिया है। यह कदम अगस्त 2024 में ओला इलेक्ट्रिक की लिस्टिंग के बाद से अग्रवाल द्वारा की गई तीसरी गिरवी प्रक्रिया है। इस खबर के बीच बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में करीब एक फीसदी तेजी आई और भाव 43.31 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि कंपनी की पिछले साल शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी।13.38 करोड़ शेयर गिरवी ...