नई दिल्ली, जून 19 -- बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्ट-अप रिवर मोबिलिटी के सिंगल प्रोडक्ट इंडी की सेल्स में लगातार ग्रोथ हो रही है। इस साल जनवरी में रिवर की मंथली रिटेल सेल्स पहली बार 600 यूनिट के आंकड़े को छू गई। इसके बाद से इसकी ग्रोथ का सिलसिल लगातार जारी है। 2025 के लिए अब तक की कुल बिक्री 2024 की 2,515 यूनिट की बिक्री से पहले ही 77% बढ़ चुकी है। लॉन्च के बाद से इंडी की कुल बिक्री 7,000 यूनिट के आंकड़े को पार कर गई है। खास बात ये है कि ओला की सेल्स घटने का फायदा दूसरी सभी कंपनियों को मिल रहा है। पहली रिवर इंडी 25 अगस्त, 2023 को कर्नाटक के होसकोटे में कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से शुरू हुई। बैटरी पैक और व्हीकल असेंबली के लिए ऑटोमैटिक असेंबली लाइनें वाली यह सुविधा 1.20 लाख वर्ग फीट में फैली हुई है। इसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी 1 ...