नई दिल्ली, जून 25 -- बजाज ने चेतक को फिर से लॉन्च करके एक बार फिर से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई है। लॉन्च के बाद से ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोगों ने खूब पसंद किया है। इस गति को बनाए रखने के लिए बजाज लगातार ग्राहकों के रिस्पॉन्स और मार्केट रिसर्च के आधार पर प्रोडक्ट को तैयार कर रहा है। हालांकि, अब कई वैरिएंट और कॉन्फिगरेशन उपलब्ध होने के कारण, संभावित ईवी खरीदार के लिए यह बहुत आसान है कि वह बहुत ज्यादा उत्साहित हो जाए। हम चेतक के साथ उपलब्ध सभी बैटरी पैक के बारे में बता रहे हैं। साथ ही, उनकी रेंज और कीमतें भी जान लीजिए। बजाज चेतक के वैरिएंट 3001 और 35 सीरीज को उनके नाम की तरह ही चेतक लाइन-अप को दो बैटरी कॉन्फिगरेशन में बांटा गया गया है। सबसे छोटा वैरिएंट 3001 है, जिसमें 3kWh बैटरी पैक और 127km की रेंज है। यह वैरिएंट पहले के 2903 वैरिए...