नई दिल्ली, जनवरी 9 -- भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में साल 2025 कई बड़े बदलाव लेकर आया है। FADA (Federation of Automobile Dealers Associations) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कभी मार्केट लीडर रही ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) को बड़ा झटका लगा है। कंपनी की सालाना बिक्री में 50% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे वह एथर एनर्जी (Ather Energy) से भी पीछे खिसक गई है। यह भी पढ़ें- नए साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट, एक झटके में Rs.2 लाख सस्ती कर दी ये कारआधी हुई ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री ओला की CY2025 बिक्री 1,99,318 यूनिट पर सिमट गई, जो CY2024 में 4,07,700 यूनिट थी। बिक्री रिपोर्ट के मुताबिक सेल में 51.11% की गिरावट आई है। हालांकि, इतनी बड़ी गिरावट के बावजूद ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) अब भी भारत की टॉप-5 इलेक्ट्रिक टू-व्ह...