नई दिल्ली, मार्च 5 -- ओला इलेक्ट्रिक के लिए भारतीय बाजार में पिछले कुछ महीनों से हालात बिगड़े हुए हैं। साल 2023 में कंपनी को सर्विस को लेकर काफी शिकायतों का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से ही कंपनी का डाउन फॉल शुरू हो गया था। इससे अब तक कंपनी उबर नहीं पाई है। कंपनी ने हाल ही में सेल्स में आ रही गिरावट के चलते कर्मचारियों की छंटनी भी कर रही है। ओला इलेक्ट्रिक PLI ACC योजना के तहत निर्धारित माइलस्टोन को पूरा नहीं करने के लिए IFCI की जांच के दायरे में भी है। सेल्स चार्ट को देखने पर पता चलता है कि ओला इलेक्ट्रिक ने बजाज चेतक, TVS आईक्यूब, एथर एनर्जी और हीरो मोटोकॉर्प के विडा जैसे प्रमुख कॉम्पटीशन के सामने काफी बाजार हिस्सेदारी खो दी है। वाहन पोर्टल के अनुसार, फरवरी 2025 में ओला ने कुल 8,647 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। दूसरी तरफ, फरवरी 2024 मे...