देहरादून, मई 10 -- देहरादून। ओला एप में टैक्सी जोड़ने का झांसा देकर 1.10 लाख रुपए ठग लिए गए। धोखाधड़ी को लेकर सोमवीर निवासी दीपनगर, अजबपुर ने नेहरू कॉलोनी थाने में तहरीर दी। बताया कि ओला राइड कंपनी में वह अपनी टैक्सी जोड़ना चाह रहे थे। पंजीकरण की कोशिश की तो इनके नंबर की गाड़ी पर 22,977 रुपए बकाया दिखाया। इसके बाद पीड़ित को व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। उसने ओला कंपनी से जुड़ा बताया। झांसा दिया कि बिना पेंडिंग चुकाए उसकी टैक्सी का एप पर पंजीकरण हो जाएगा। इस तरह झांसे में लेकर एक व्हाट्सएप नंबर पर नो चार्ज लिखने को बोला। तब पीड़ित के मोबाइल पर एक ओटीपी आया। वह ओटीपी लेने के बाद आरोपियों ने पीड़ित के बैंक खाते से ठगी की रकम ट्रांसफर की। एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी ह...