नई दिल्ली, जून 20 -- भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट अब सिर्फ माइलेज तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि अब यह परफॉर्मेंस और हाई-टेक फीचर्स की दुनिया में भी तेजी से कदम बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) की नई पेशकश Tesseract ने जबरदस्त धमाका कर दिया है। इस स्कूटर ने अब तक 70,000 बुकिंग्स हासिल कर ली है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- बिक्री के रिकॉर्ड तोड़ रही इस मारुति SUV पर आया Rs.1.70 लाख का डिस्काउंटलॉन्च के साथ ही मिली बंपर बुकिंग अल्ट्रावॉयलेट (Ultraviolette) ने Tesseract को मार्च 2025 में लॉन्च किया था और शुरुआती 50,000 ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 1.20 लाख रखी गई थी। लेकिन, जब कंपनी ने देखा कि पहले महीने में ही बुकिंग टारगेट पार हो गया ...