नई दिल्ली। अमित झा, अक्टूबर 29 -- राजधानी दिल्ली में ओला, उबर, रैपिडो जैसी कंपनियों की कैब में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस अब सभी कैब चालकों का सत्यापन करेगी। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को विशेष निर्देश जारी किए हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग से सभी रजिस्टर्ड कैब का डेटा लेकर उनके चालकों का रिकॉर्ड जांचा जाए। इससे न केवल अपराधों पर रोक लगेगी बल्कि यात्रियों को भी सुरक्षित यात्रा का भरोसा मिलेगा। दिल्ली में बीते कुछ वर्षों में कई बार कैब चालकों द्वारा दुष्कर्म, छेड़छाड़, लूटपाट और मारपीट जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम देने के मामले सामने आए हैं। इन घटनाओं के बाद पुलिस ने फैसला लिया है कि अब हर कैब चालक का पृष्ठभूमि सत्यापन अनिवार्य किया जाएगा...