नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों की कीमत में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को ट्रेडिंग सेशन में NSE पर यह शेयर लगभग 4.29% गिरकर Rs.31.49 प्रति शेयर पर पहुंच गया। यह गिरावट तब देखने को मिली, जब प्रमोटर भाविश अग्रवाल ने बुधवार को अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचकर Rs.142 करोड़ जुटाए थे।हालिया समय में शेयर के प्रदर्शन पर नजर ओला के शेयर पिछले पांच सेशन में लगभग 12% गिर चुके हैं। एक महीने के अंदर तो इसमें 24% से अधिक की गिरावट आई है। शेयर की कीमत के रुझान पर गौर करें तो यह अपने आईपीओ प्राइस बैंड Rs.76 से 59% नीचे चला आया है।प्रमोटर ने बेची अतिरिक्त हिस्सेदारी ओला के संस्थापक और प्रमोटर भाविश अग्रवाल ने बुधवार, 17 दिसंबर को एक दिन पहले 2.6 करोड़ शेयर बेचने के बाद, अतिरिक्त 4.2 करोड़ शेयर ...