नई दिल्ली, मार्च 25 -- कभी देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के लिए भारतीय बाजार में हालात बिगड़े हुए हैं। एक तरफ जहां कंपनी अपनी पोजीशन गंवा चुकी है। तो दूसी तरफ, उसकी शेयर मार्केट में भी कंपनी का बुरा हाल है। ऐसे में कंपनी के रजिस्ट्रेशन डेटा में सामने आई गड़बड़ी को लेकर भी अब मुसीबत बढ़ रही है। दरअसल, इन दिनों ओला इलेक्ट्रिक जांच के घेरे में है, क्योंकि इसकी रिपोर्ट की गई बिक्री के आंकड़ों और ऑफिशियल रजिस्ट्रेशन डेटा के बीच बड़ा अंतर दिखा रहे हैं। भारी उद्योग मंत्रालय ने ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) को मामले की विस्तृत जांच शुरू करने का निर्देश दिया है। कंपनी की घोषित बिक्री और वाहन पोर्टल (राष्ट्रीय वाहन पंजीकरण डेटाबेस) पर उपलब्ध आंकड़ों के बीच मिसमैच सामने आने के बाद यह जांच की गई है। फरवरी में ...