नई दिल्ली, मई 2 -- इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, बाजार नियामक सेबी अक्टूबर और दिसंबर 2024 के बीच इनसाइडर ट्रेडिंग के दो मामलों में भाविश अग्रवाल की अगुआई वाली ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड की जांच शुरू कर दी है। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ओला इलेक्ट्रिक द्वारा संबंधित पार्टी लेनदेन भी सेबी के रडार पर है। इस खबर के बीच ओला इलेक्ट्रिक के शेयर बिकवाली मोड में नजर आए। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर एक फीसदी टूटकर 48 रुपये के स्तर पर आ गए।कई दिन से निगेटिव खबरें बीते कुछ दिनों से ओला को लेकर तरह-तरह की निगेटिव खबरें आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बाजार नियामक सेबी फरवरी बिक्री डेटा के बा...