नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- Stocks In Focus: आज शेयर मार्केट की गिरावट पर ब्रेक लगेगा या नहीं यह तो बाजार खुलने पर पता चलेगा, लेकिन कुछ कंपनियों के शेयरों पर आज अगर आपकी नजर हटी तो आपके मुनाफे पर जरूर ब्रेक लग सकता है। विभिन्न अपडेट्स की वजह से ओला इलेक्ट्रिक, सारेगामा, वेदांता, रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत 10 स्टॉक्स आज फोकस में होंगे।ओला इलेक्ट्रिक ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रमोटर भाविश अग्रवाल ने एक बल्क ट्रांजैक्शन के जरिए 2.6 करोड़ से अधिक शेयर Rs.34.99 प्रति शेयर की दर से बेचे। इस सौदे का मूल्य लगभग Rs.92 करोड़ रहा।सारेगामा कंपनी ने भंसाली प्रोडक्शंस के साथ एक निवेश समझौता, एक शेयरधारक समझौता (SHA), एक संगीत अधिकार समझौता (MRA) और अन्य संबंधित लेनदेन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं। इन व्यवस्थाओं के तहत, उसने भंसाली प्रोडक्शंस में Rs.325 ...