गुमला, अप्रैल 14 -- गुमला, संवाददाता। गुमला सदर प्रखंड के मुरकुंडा पंचायत के रघुनाथपुर, कोटेंगसेरा, करजंटोली, रेकमा,कलिगा, कानाटोली, समसेरा और रकमसेरा समेत कई गांवों में शनिवार शाम हुई तेज बारिश ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई। सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी सब्जियों और अन्य फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गईं। जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।किसान मनोज भगत ने बताया कि उसके दो एकड़ खेत में करेला,टमाटर,मकई और तरबूज की फसल तैयार थी,लेकिन ओलावृष्टि के कारण सबकुछ नष्ट हो गया। तुला उरांव की गेहूं की तैयार फसल भी पूरी तरह बर्बाद हो गई। कोटेंगसेरा के सुकर उरांव, एतवा उरांव, रघु उरांव, आयता उरांव, सुबोध तिर्की, मांगू खड़िया,पातु भगत, रमेश और बांधना साहू समेत कई किसानों के खेतों में लगी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गईं। समसेरा के चमार साहू के खेत में टम...