नैनीताल, मार्च 1 -- गरमपानी, संवाददाता। लगातार दो दिन तक हुई बारिश के बाद शुक्रवार देर रात पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई। जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। सब्जियों और फलों को खासा नुकसान पहुंचा है। मटर, आड़ू, पुलम, खुबानी के पेड़-पौधों में आए बौर ओलावृष्टि से गिर गए हैं। कफुल्टा निवासी भरत रमोला ने बताया कि ओलावृष्टि के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा है। ग्रामीणों की आय की मुख्य स्रोत बागवानी है, जिसे ओलावृष्टि से काफी नुकसान पहुंचा है। जजुला निवासी जमुना दत्त कत्यूरा ने बताया कि एक तो पहले से ही बारिश कम होने से सब्जियों को नुकसान पहुंचा था, अब ओलावृष्टि ने काश्तकारों की कमर तोड़ दी है। बेतालघाट के अधिकांश गांव केवल सब्जियों और फलों पर निर्भर हैं। काश्तकारों की पूरे साल की मेहनत खराब हो गई है। ग्रामीणों ने विभागों से निरीक्...