उत्तरकाशी, मई 23 -- बड़कोट तहसील के अंतर्गत बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता महाबीर पंवार माही के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा तथा किसानों की ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों के उचित मुआवजे की मांग की है। एसडीएम बड़कोट को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि क्षेत्र में इन दिनों मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि होने से तहसील अंतर्गत जिन गांव व क्षेत्र में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है उन गांव में राजस्व टीम को भेजकर उचित जांच करने और किसानों को उनकी नगदी फसलों के नुकसान का उचित मुआवजा प्रदान किये जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता महाबीर पंवार माही, यमुनाघाटी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सोबन सिंह राणा, चैन सिंह रावत पूर्व प्रधान, संतोष...