मुंगेर, अप्रैल 23 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मंगलवार को पंचायती राज-सह-पशु, मत्स्य पालन एवं डेयरी मंत्री भारत सरकार, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की अध्यक्षता में संग्रहालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा राज्यों में संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी तथा अद्यतन प्रतिवेदन से केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया। ग्रामीण कार्य विभाग एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के स्पष्ट प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किए जाने पर केन्द्रीय मंत्री ने असंतोष व्यक्त किया। केन्द्रीय मंत्री ने संबंधित कार्यपालक अभियंता को चेतावनी देते हुए प्रगति प्रतिवेदन में सुधार लाने का निर्देश दिया। इसके पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने जमालपुर प्रखंड की बांक, रामनगर तथा इंद्ररूख पश्चिमी पंचायत के 15 लाभु...