मुजफ्फर नगर, मार्च 20 -- पुरकाजी। क्षेत्र में बारिश व ओला वृष्टि से हुए नुकसान से पीड़ित किसान मुआवजे की बांट जोह रहे हैं। पुरकाजी कस्बे के कई किसानों का आरोप है कि उनकी गेहूं, सरसों आदि की फसल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। लेखपाल की लापरवाही से उनको मुआवजा नहीं मिल पाया। गत एक मार्च में पुरकाजी नगर व क्षेत्र के गांवों में बारिस के साथ ओलावृष्टि होने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था। सरकार ने प्रशासन को ओलावृष्टि से नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिए जाने को निर्देशित किया था। उधर पुरकाजी कस्बे के लेखपाल आसिफ अली का कहना है कि कई किसानों ने शिकायतें की लेकिन सर्वे के दौरान पाया गया कि उनकी 15 से 20 प्रतिशत फसल ही क्षतिग्रस्त हुई है। जबकि शासन का आदेश था कि 50 प्रतिशत फसल क्षतिग्रस्त होने पर ही मुआवजा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...