देवघर, जुलाई 6 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। पिछले डेढ़ माह पूर्व हुए ओलावृष्टि से सब्जी उत्पादन करने वाले किसानों को फसल के नुकसान की भरपाई के लिए प्रखंड सभागार में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से प्रखंड के 78 किसानों के बीच 1 लाख 42 हजार 664 रुपए का चेक पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के हाथों वितरण किया गया। चेक वितरण समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर पूर्व सांसद द्वारा किया गया। किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि जब गांव के किसान मजबूत होंगे तभी देश मजबूत होगा। अन्नदाता को सरकार से हर संभव मदद और सहयोग मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मधुपुर प्रखंड के साप्तर गांव वर्षों से सब्जी उत्पादक रहा है। उस गांव से उनका गहरा लगाव पांच दशक से रहा है। उस गांव के विकास के लिए अपने कार्यकाल में हर क्षेत्र में काम किया। कहा कि जिस तत्परता से ओलावृष्टि से ...