पौड़ी, अप्रैल 11 -- बीते बुधवार शाम और गुरुवार देर रात हुई बारिश से खेत खलिहानों में हरियाली की उम्मीद बनी, वहीं दूसरी ओर ओलावृष्टि होने से सब्जी व कुछ फसलों को नुक़सान हुआ है। बीते दो दिनों हुई ओलावृष्टि से खेती को नुकसान हुआ है। गुजड़ू पट्टी ग्राम जमणधार के किसान जसवंत सुंद्रियाल, जगतराम देवरानी, मंथा देवी, संतोषी देवी, गुड्डी देवी आदि का कहना है ओलावृष्टि से प्याज, लहसुन, धनिया, मटर आदि की फसलों को नुक़सान हुआ है। कद्दू, तोरी, लौकी आदि की उगी हुई छोटी छोटी बेल ओले से बेकार हो गई हैं। किसानों ने कुछ दिन पहले मिर्च बोई थी, बीज उगने के बावजूद बिना पानी के सूखने लगे थे। बारिश होने से मिर्च के पौधे बेहतर पनप सकते हैं। वहीं, उद्यान प्रभारी राजेंद्र बिष्ट का कहना है ओलावृष्टि से मटर, शाक सब्जी, आम, नाशपाती आदि के भी नुकसान की सूचना है। सहायक क...