आगरा, मार्च 1 -- जनपद में शनिवार की सुबह तेज आंधी के साथ 30 मिनट हुई बारिश व ओलावृष्टि किसानों पर आफत बनकर बरसी। ओलावृष्टि व हवा से गेहूं की फसलें खेतों में बिछ गई हैं। सरसों की फसल की फलियां फटने से दाना खेतों में गिर गया। तबांकू व मटर की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है। शनिवार की सुबह आसमान में काली घटाएं छाईं और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ ओलावृष्टि भी होने लगी। शहर की गलियों व खेतों में ओलोवृष्टि से बर्फ की परतें जम गईं। किसान बारिश थमने के बाद जब खेतों पर पहुंचे तो फसल को हुए नुकसान के बाद परेशान हो गए। किसानों के अनुसार तेज हवा के साथ बारिश से फसलों को 40 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है। गेहूं की फसल तेज हवा के साथ हुई बारिश से खेतों में बिछी मिलीं। सरसों की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। सोरों व पटियाली क्षेत्र में त...