लातेहार, मार्च 22 -- लातेहार, हिटी। जिले में हुई मूसलाधार बारिश और भारी ओलावृष्टि से सब्जियां,आम के मंजर के साथ महुआ फूल को भारी नुकसान पहुंचा हैं। जिले के महुआडांड़, बारेसाढ़ और गारु के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। जबकि लातेहार, बरवाडीह, मनिका, बालूमाथ, चंदवा समेत अन्य प्रखंडों में झमाझम बारिश हुई। बारिश और ओले से आम के मंजर, सब्जियां और रबि फसल को नुकसान पहुंचा है। किसान महेश सिंह, जितेंद्र कुमार, देवेश नगेशिया आदि ने बताया कि बेमौसम बारिश से खेतों में बोई गई सब्जियां जैसे साग,बींस, प्याज, लहसुन ,कद्दू, बैंगन, मूली, गाजर पालक, धनिया, टमाटर, लौकी, भिंडी, तुरई, और चुकंदर जैसी सब्ज़ियां को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा खेते में लगे गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। महुआडांड़ में ओलावृष्टि प्रखंड के लगभग 60 प्रत...