संभल, अक्टूबर 9 -- जनपद में बेमौसम बरसात, तेज हवाओं और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं हैं। इस नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विकास चंद्र को सौंपा। जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव के नेतृत्व में बुधवार को किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा। जिसमें उसने कहा कि धान, बाजरा और अगैती आलू की फसलें तेज हवा और ओलावृष्टि से पूरी तरह तबाह हो गई हैं। किसानों की हालत दयनीय है। इसलिए तत्काल सर्वे कराकर नुकसान का मुआवजा दिलाया जाए। किसानों ने आरोप लगाया कि एसडीएम के आदेशों के बावजूद खाद का वितरण सुचारु रूप से नहीं हो रहा है। अधिकांश सरकारी बिक्री केंद्रों पर...