जमशेदपुर, मई 19 -- पटमदा प्रखंड के लच्छीपुर पंचायत अंतर्गत बांतोड़िया गांव के दो युवा किसान अनूप कुमार महतो और संदीप कुमार महतो की तरबूज की 5 एकड़ फसल ओलावृष्टि और तेज धूप की मार से पूरी तरह बर्बाद हो गई। दोनों भाइयों ने हर वर्ष की तरह इस बार भी बैंक से डेढ़ लाख रुपए का केसीसी ऋण लेकर तरबूज की खेती की थी। गर्मी में फसल की रक्षा के लिए डीप बोरिंग से पटवन कर सिंचाई की गई और बेहतर उत्पादन भी हुआ। अप्रैल में आई ओलावृष्टि ने पौधों को नुकसान पहुंचाया और इसके बाद तेज धूप में फलों में सफेद दाग और सड़न शुरू हो गई, जिससे तरबूज की बिक्री संभव नहीं हो पाई। अब किसान तैयार फसल को मवेशियों के लिए खेतों में छोड़ने को मजबूर हैं। किसानों ने बताया कि वे सालभर सब्जियों की खेती करते हैं। इस वर्ष टमाटर, फूलगोभी और तरबूज लगाए थे, लेकिन टमाटर और फूलगोभी को भी सह...