खगडि़या, मई 21 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि ओलापुर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। बताया गया कि रन ओवर के कारण मौके पर की उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। इधर खगड़िया जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि शव ट्रैक से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सइर अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के उपरांत पहचान के लिए रखा गया है। पहचान की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...