खगडि़या, दिसम्बर 11 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि ओलापुर पावर सब-स्टेशन से जुड़े इलाके में 12 दिसंबर को दिन में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग के जेई साल्यानंद ने गुरुवार को बताया कि बखरी ग्रिड में अनुरक्षण कार्य के कारण ओलापुर पीएस से संबंधित फीडरों में 12 दिसंबर को दिन में 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। जिससे फीडर अंतर्गत जलकौड़ा, गंगौर, बेला, रानीसकरपुरा, बरैय, तेताराबाद, विशनपुर, लाभगांव, कासिमपुर आदि इलाके में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। ऐसे में उपभोक्ता बिजली से संबंधित जरूरी कार्य निर्धारित समय से पहले कर लें, ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...